Champions Trophy 2017: R Ashwin Reveals Virat Kohli is the Best Dancer In Team India | वनइंडिया हिंदी

2017-05-26 9

Ravichandran Ashwin feels Virat Kohli is the best dancer in the Indian team. When asked about dressing room details of the Indian team, Ashwin said, "Virat (Kohli) and Suresh (Raina) are the best dancers and singers."

रविचंद्रन अश्विन को सिएट 'क्रिकेटर ऑफ़ द इयर' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अश्विन ने कहा, विराट और सुरेश रैना भारतीय टीम के सबसे अच्छे गायक व डांसर है. खासकर से विराट कोहली तो कुछ ज्यादा ही अच्छा डांस करता है हमने युवराज सिंह के विवाह में भी देखा कि विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ कितना बेहतरीन डांस कर रहे थे. वो कभी भी डांस करने में शरमाते भी नहीं है. इसलिए मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भारतीय टीम के सबसे अच्छे डांसर विराट कोहली ही है.”